Uttarakhand Rain: उत्तरांखड (Uttarakhand) में बारिश (Rain) ने तबाही मचा रखी है। लगातार बारिश होने से जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। इसकी वजह से चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) मार्ग भी लगातार बाधित हो रहा है वहीं यमुनोत्री (Yamunotri) में बड़कोट क्षेत्र (Badhkot) में बादल फटने की घटना के बाद से सात मजदूरों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक अलर्ट (Alert) जारी किया हुआ है।
#uttarakhandrain #raininuttarakhand #uttarakhandrainalert #uttarakhandrainhavoc #uttarakhandrainupdate #uttarakhandheavyrain # uttarakhandrainredalert # imd #weatherupdate
~CO.360~HT.408~ED.108~GR.125~